
वाराणसी। मशहूर शायर शादी अब्बासी अब इस दुनिया में नहीं रहे।
शायर जमजम रामनगरी ने उनके इंतकाल की खबर दी है।
उन्होंने कहा कि बनारस शहर के बुजुर्ग शायर, लेखक सामाजिक चिंतक शाद अब्बासी साहब का बढ़ती उम्र के कारण देहांत हो गया है ।
उनकी मिट्टी आज शाम 6:00 बजे उनके पैतृक कब्रिस्तान मालती बाग रेवड़ी तालाब में पड़ेगी।