मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई। सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डाली है। इसमें लिखा- मेरे घर के बारे में बोलता तो मैं प्रेमानंद की गर्दन उतार लेता। पोस्ट के सामने आने के बाद मथुरा में धर्माचार्यों ने आक्रोश जताया।
"श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष ने न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा- कोई भी व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी अपराधी की गोली को अपनी छाती पर खाने को तैयार हैं।
दरअसल, हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। इसमें उन्होंने युवाओं को मनमानी और गलत आचरण से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने खासतौर पर आजकल के समाज में बढ़ते बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप जैसे चलन पर चिंता जताई।
"जिसे उन्होंने युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक बताया। इसी वीडियो को लेकर ही युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी।