कानपुरः आगजनी केस में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आज कोर्ट फैसला सुना सकती है। इरफान के खिलाफ आगजनी केस में जिन धाराओं में मुकदमे का ट्रायल हुआ है, उसमें 10 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। अगर दो साल या इससे ज्यादा की सजा हुई तो इरफान की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हाे जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ केस में फैसले को लेकर कानपुर में हाई अलर्ट है। पुलिस की सख्ती बढ़ाई गई है।