![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732961112-whatsapp_image_2024-11-30_at_3.15.38_pm.jpg)
वाराणसी -राजातलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक नन्द घर आंगनवाड़ी केंद्र के सामने जल निगम ने पिछले काफी समय पूर्व गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है, जोकि किसी बड़े खतरे को दावत दे रहा है।
हम बात कर रहे है जनपद के आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा भिखारीपुर की, जहाँ जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके चलते खासकर बच्चों जो अधिक खतरा है। बताया जाता है कि
ये गड्डा काफी दिनों से खोद कर छोड़ दिया गया है। चूँकि, नन्द घर में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते है, इसलिए मामले को गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन विभाग के जिम्मेदारो को न नौनिहालों की जिंदगी से कुछ लेना देना है
और ना ही अपने काम से। कई बार गड्ढे या बोरवेल में गिरने से बच्चों की जान जा चुकी है, फिरभी किसी के कान में जूँ नहीं रेंग रहा।
इस संबंध मे सीडीपीओ आराजी लाइंस सुजीत कुमार सिंह ने काशीवार्ता प्रतिनिधि ने बात की तो उन्होंने बताया ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को इससे अवगत करा दिया है, जल्द ही काम को पूर्ण करा लिया जायेगा