![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730273052-whatsapp_image_2024-10-29_at_8.06.04_pm.jpg)
चंदौली महुअर स्थित राहुल नॉलेज सिटी लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बी एड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में दीपावली के पावन पर्व पर छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी कल्पनाओं को रंगोली के माध्यम से जमीन पर उकेरा ।
प्रतियोगिता की शुरुआत संस्थान के प्रबन्धक आनन्द आर तिवारी " सोनू सर " ने वीणाविदिनी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया एवं छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा भी की और दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित किया
। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1730273049-1398521891.jpeg)
अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश चंद्र दुबे, आई टी आई के प्रिंसिपल विनोद कुमार चौधरी,प्रदीप तिवारी ,डॉ सरोज कुमार द्विवेदी, डॉ लाल बहादुर तिवारी, डॉ ज्योति त्रिपाठी, रमेश यादव ,सुश्री प्रेमलता मौर्य, अविनाश आदि मौजूद रहे एवं सभी लोगो ने इस भव्य आयोजन को जिन्होंने सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया श्रीमती श्वेता सिंह को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
रिपोर्ट आलिम हाशमी