चंदौली मनोहरपुर रेमा मोड़ स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में 29 से 30 अप्रैल दो दिवसीय जिला स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है
जिसमे प्रथम दिन के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी अनिरूद्ध सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर उद्घाटन किया तथा फाइटरों से हाथ मिलाकर फाइट का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि खिलाड़ी कभी हार मानने वाला नहीं होता है।हार जीत की सीख देती है कि किस प्रकार से मेहनत किया जाए
और अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो।कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया
कि विद्यालय के डायरेक्टर राम प्रकाश,प्रिंसिपल तथा वाइस प्रिंसिपल चंदन कुमार,अरविंद कुमार मुख्य अतिथि के साथ प्रज्वल दीप प्रज्वलन किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एस एन पाण्डेय,सभासद विकास सिंह,युवा नेता शुभम गुप्ता,सतनाम सिंह,चंद्रभूषण मिश्रा, कृष्णा मोहन गुप्ता,अनिल मौर्य, राजू श्रीवास्तव,शुभम पाठक इत्यादि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
एवं उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।प्रथम दिन के खेल में जनपद से मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल,एसआरबी पब्लिक स्कूल,केवी विद्यालय,राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल,ज्योति कॉन्वेंट स्कूल,स्टूडेंट पब्लिक स्कूल,नंद बॉक्सिंग अकैडमी,सेंट्रल पब्लिक स्कूल से 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रथम दिन के खेल समाप्ति तक मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल 18 पॉइंट के साथ सबसे आगे तो ज्योति कॉन्वेंट स्कूल 16 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर तथा 10 पॉइंट लेकर राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल तीसरे नम्बर पर थी।
रेफरी व जज की भूमिका में प्रताप नारायण चौबे, रोहित यादव,शालिनी जायसवाल,कुमार नन्दजी रहे।