कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर के खिलाफ आगरा के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने मानहानि केस दर्ज कराया है। सिविल जज (जूनियर डिवीजन-1) के सामने सुनवाई होगी।
अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को समाचार पत्रों में देवकी नन्दन ठाकुर ने वाराणसी में कथा के दौरान भारत विभाजन और कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खतरा जयचंदों से है।
अब अधिवक्ता का कहना है कि भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों का नरसंहार धर्म आधारित था और यह कार्य मुसलमानों ने किया था। मुसलमानों के कृत्य के लिए जयचंद दोषी कैसे हो सकते है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733379133-1128851269.jpeg)