![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718531231-whatsapp_image_2024-06-16_at_12.43.56_pm.jpg)
लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन एक शो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट करने के विरुद्ध वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक और पवन खेड़ा के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर किया है।
न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने मामले पर सुनवाई कर एक्स पर किए गए पोस्ट को हटाने का निर्देश देने की मांग संबंधी रजत शर्मा की अंतरिम राहत अर्जी पर आदेश सुरक्षित रख लिया।
पूरा मामला मूल रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक से जुड़ा है।चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन एक शो के दौरान गाली देने का रागिनी शर्मा ने रजत शर्मा पर आरोप लगाया।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366