Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा(चंदौली) नगर स्थित   राजकीय महिला महाविद्यालय में  दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह प्राचार्य प्रो0नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित किया गया ।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हार और जीत तो किसी भी खेल के दो हिस्से हैं।

किसी भी प्रतियोगिता में साहस के साथ उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करना ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । उक्त अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 सुनील कुमार, डा0 अभय राज यादव, डा0 अनुराग सिंह, डा0 नीरज सिंह, डा0 अमित कुमार, डा0 श्रद्धा मिश्रा, राजेश्वर रंजन कुमार, पवन कुमार, शिव शंकर कुमार एवं राजन पाण्डेय सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डा0 सर्वेश तिवारी एवं संयोजन क्रीड़ा सचिव डा0अवनीश कुमार सिंह ने किया ।

 

क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिवस योगा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, ऊंची कूद, म्यूजिकल कुर्सी दौड़ आदि  प्रतियोगिताएं आयोजित की

 

गई। योगा प्रतियोगिता में आंचल कुमारी प्रथम, संजना कुमारी द्वितीय एवं संध्या व गायत्री ने तृतीय स्थान, बैडमिंटन में सोनाली कुमारी  प्रथम,

 

संध्या ने द्वितीय एवं आरफा शबनम ने तृतीय स्थान, टेबल टेनिस में सोनाली कुमारी ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय एवं रुक्मणी ने तृतीय स्थान,

 

कैरम में रोशनी केशरी  प्रथम, इंशिका चौरसिया  द्वितीय एवं दीक्षा जायसवाल ने तृतीय स्थान, ऊंची कूद में दानिस्ता बानो ने प्रथम, गायत्री

मौर्या ने द्वितीय एवं दिव्या कुमारी ने तृतीय स्थान तथा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में आंचल कुमारी प्रथम, आरजू अंसारी द्वितीय एवं दानिस्ता

 

बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दानिस्ता बानो महाविद्यालय की चैंपियन रही।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: