![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715942218-whatsapp_image_2024-05-17_at_12.54.59_pm.jpg)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार वह दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर गांधी इंटर कॉलेज के मैदान पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।
एक बजकर 15 मिनट से दो बजे तक रक्षा मंत्री सभास्थल पर रहेंगे।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें... 9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366