![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715497380-whatsapp_image_2024-05-12_at_7.11.17_am.jpg)
वाराणसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 मई को दो दिनी काशी प्रवास पर आ रहे हैं। वह दोपहर लगभग 12 बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट आएंगे।
यहां से बिहार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने जाएंगे। शाम को एयरपोर्ट लौटेंगे। उनका रात्रि प्रवास काशी में होगा।
वह 14 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट भी जाएंगे।