Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

चहनियां । क्षेत्र के सैदपुर तिरगावां पक्का पुल पर तिरगावा गांव में लगे बैरियर को ग्रामीणों ने हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से गंगा पर पुल बना जिससे क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई और आवागमन सुगम हो गया।

लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग एवं अधिकारियों की मनमानी से वहां बैरियर लगा दिया गया जिससे बड़े बहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। वही शादी ब्याह के सीजन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

दो किलोमीटर की दूरी पच्चीस किलोमीटर में तय करनी पड़ रही है ।जिससे बारात ले जाने ले आने में भारी मुसीबत का सामना  करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण का कहना है इस बैरियर का कोई औचित्य नहीं है। इस पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए लगाया गया था।

लेकिन बडें वाहनों आवागमन कब के बंद हो चुके हैं। बड़े वाहनों का आवागमन इस पर नहीं हो पा रहा है क्योंकि चंदौली सकलडीहां से ही नहीं बड़े वाहन प्रवेश कर पा रहे हैं तो यहां कैसे प्रवेश करेंगे। लेकिन क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है

इसलिए इस बैरियर को हटाया जाए नहीं तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। मांग करने वालों में सियाराम यादव, राधेश्याम यादव, शिवनाथ यादव, मनोज गुप्ता, मनोज पांडेय,आशीष त्रिपाठी, प्रमोद मिश्रा,पवन मिश्रा, अनिल मौर्य, संदीप मौर्य, जग्गू मौर्य आदि लोगों ने बैरियर हटाने की मांग की है।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: