![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739600734-whatsapp_image_2025-02-15_at_10.50.57_am_(1).jpg)
वाराणसी- शिवपुर के खुशहाल नगर निवासी शैलेश कुमार सिंह ने कैंट थाने में जिला जेल में बंद चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी, उसके गुर्गे मिर्जापुर के (पड़री) के संधौरा निवासी किशन जायसवाल के खिलाफ रंगदारी, धमकी का केस दर्ज कराया है।
आरोप है कि जेल में रहकर चंद्रभूषण ने 5 लाख की रंगदारी मांगी है। न देने पर मुकदमे में फंसाकर जान से मरवाने की धमकी दी।
तहरीर में शैलेश ने बताया कि चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी शातिर अपराधी है। संगठित गिरोह चलाता है।
उसके गिरोह की ओर से धमकी मिल रही है। चंद्रभूषण सिंह के इशारे पर रंगदारी, जमीन कब्जाने और लोगों को धमकी दी जा रही है। किशन जायसवाल वसूली करता है। वर्ष 2018 से 2022 तक गैंग के आतंक से भयभीत होकर 10 लाख रुपये चंद्रभूषण सिंह के खाते में पैसे ट्रांसफर किये। इस दौरान परिवार की सुरक्षा के लिए कई बार घर छोड़कर भागने को मजबूर हुआ। बीते 10 जनवरीको कचहरी के एसबीआई ब्रांच से काम करके बाइक लेने जा रहा था।
विकास भवन के सामने किशन जायसवाल ने पकड़ लिया और जेल में बंद चंद्रभूषण सिंह से मिलने के लिए कहा। उसने 5 लाख की रंगदारी मांगी। शैलेश ने बताया कि किशन को पकड़कर कचहरी चौकी पर ले गया। वहां कुछ वकीलों की मध्यक्षता के बाद उसे छोड़ दिया गया।
इसके बाद किशन जायसवाल ने चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी के इशारे पर 15 दिन बाद 25 जनवरी को उल्टा दोषी ठहराते हुए शैलेश पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। शातिर चंद्रभूषण सिंह स्वयं को एक धार्मिक गुरु और संत बताता है। जबकि वह अपराधी है।