Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः गुरुवार को तहसीलदार सकलडीहा को तहसील परिसर में साफ सफाई को लेकर और बंदरों के आतंक को लेकर डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं द्वारा पत्रक दिया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, नितिन तिवारी, महामंत्री उपेंद्र सिंह, उमाशंकर, दीनानाथ, कुशवाहा आदि लोगों ने पत्रक के माध्यम से तहसील प्रशासन को अवगत कराया। की पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद भी आज तक तहसील परिसर में साफ सफाई का कोई कार्य नहीं हुआ।

जिसकी वजह से परिसर में उपस्थित होने वालों अधिवक्ताओं के साथ फरियादियों को भी कई प्रकार की गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिसर के अंदर बंदरों का आतंक इस प्रकार व्याप्त है कि आए दिन किसी न किसी अधिवक्ता या फरियादी के साथ घटना घटित होती रहती हैं। जिसके कारण परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ फरियादियों में भय का माहौल व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से मांग की की जल्द से जल्द तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए बंदरों की आतंक से मुक्ति दिलाया जाए। जिस पर तहसीलदार द्वारा शीघ्र ही मामले के निस्तारण करने का भरोसा दिया गया।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: