
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 13 जनवरी सोमवार को बिजली कर्मी राजधानी लखनऊ सहित समूचे प्रदेश में विरोध सभाएं करेंगे। कर्मचारी कामकाज कालीपट्टी बांधकर करेंगे।
विरोध सभाओं में संघर्ष के अगले कार्यक्रमों का ऐलान करेंगे। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण का फैसला वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने बताया है कि सोमवार की विरोध सभाओं में समस्त ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियंता शामिल हो रहे हैं।