![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718088916-whatsapp_image_2024-06-10_at_8.44.04_pm.jpg)
सकलडीहा कस्बा में डा. आम्बेडकर तिराहा से लेकर सकलडीहा कोट तक जिला पंचायत से बनी सड़क वीते कई साल से जर्जर है। जिसके कारण जगह जगह सड़क गड्ढे में तब्दील होगया है। सोमवार को कस्बा के व्यापारी और दुकानदारों ने सड़क पर लग रहे जलभरॉव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत और सीवर पाइप बिछाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कस्बा के मुख्य मार्ग की हालत ऐसी है कि कोई भी बाजार के रास्ते आना नहीं चाहता है जिसके कारण दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सकलडीहा कस्बा आसपास के दर्जनों गांवों का प्राचीन बाजार है। बीते दस साल पूर्व जिला पंचायत से मुख्य मार्ग की सड़क को बनवाया गया था। इस समय सड़क पर इस समय बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके है । आने जाने की समस्या के साथ बाजार के नाबदान का पानी भी सड़क पर लग जा रहा है। सड़क को ठीक करवाने के लिए कई बार व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। सड़क खराब होने की वजह से ग्राहक मुख्य बाजार में आने से कतराते है ।
इस कारण दुकानदारों का कारोबार ठप हो गया है। नाराज दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दिया अगर सड़क को बरसात से पहले ठीक नहीं कराया गया तो व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।
व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक, सांसद और जिला पंचायत सदस्य का ध्यान आकृष्ण कराते हुए सड़क मरम्मत और सीवर पाइप बिछाने की मांग किया। विरोध जताने वालों में पीयूष वर्मा,दिनेश पटवा,राजेश शर्मा,किशोर गुप्ता,इमरान,जितेन्द्र सेठ,गोलू जायसवाल,हिमांशु केसरी व अजय जायसवाल सहित अन्य व्यापारी रहें।
इनसेट में.........
व्यापार मंडल के मौन रहने से व्यापारियों में आक्रोश
सकलडीहा की प्रमुख बिजली पानी सड़क सहित अन्य समस्याओं के लिये व्यापारियों ने एक जुट होकर व्यापार मंडल का चुनाव कराया। जिससे लोगों की समस्या समाधान नवनिर्वाचित व्यापार मंडल करा सके।
लेकिन बीते कई दिनों से बिजली, सड़क पानी की समस्या से व्यापारी परेशान है। कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसके बाद भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है। जिसे लेकर व्यापारियों में नाराजगी है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366