चंदौलीः सकलडीहा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गेट के ठीक सामने ग्रामीण व ग्राम प्रधान द्वारा प्रदर्शन किया गया। सकलडीहा तहसील अंतर्गत फुल्ली ग्राम सभा में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के क्रम में संपूर्ण समाधान दिवस पर पत्र देखकर अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई गई। मंगलवार को सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रधानों द्वारा तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं चर्चा के दौरान उन्हें बताया कि ग्राम पंचायत फुल्ली परगना बढ़वल तहसील सकलडीहा के सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत फुल्ली के ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों द्वारा विभिन्न गाटा संख्या जो नवीन परती के रूप में दर्ज है।
जिस पर ग्राम पंचायत खेल का मैदान बनाने हेतु व राशन की दुकान बनाने हेतु पैमाइश कराने के लिए कार्यवाही किया जा रहा था। कि उक्त भूमि पर कुछ दबंग लोगों द्वारा रात्रि में जुताई कर दिया गया तथा मना करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना उत्पन्न हो गई। इसके संबंध में लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगाई की स्थिति में प्रार्थीगण की प्रार्थना पत्र को अति गम्भीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित टीम गठित कर सरकारी जमीन खाली करायें, ताकि ग्राम पंचायत के तरफ से निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया जा सके तथा ग्राम पंचायत के योजनाओं का निर्माण किया जा सके। विरोध दर्ज करने वालों में हीरा, हरिलाल, राम प्रवेश, विजय लाल, राजेश, संजय, नन्दलाल, चन्दन राजभर, बजरंगी, सुशील,नितेश कुमार, छोट राम, मंगल,बालो के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी