Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों का धरना लगातार 8वें दिन जारी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक होने जा रही है। अभ्यर्थियों के मुताबिक इस बैठक में नई मेरिट लिस्ट जल्द जारी करने को लेकर विभागीय अफसर ठोस बात कर सकते हैं।


हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंचने के कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में अधिकारियों के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश को लागू करने के लिए बीते 7 दिनों से लगातार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं।


अभ्यर्थियों की मांग है कि हाईकोर्ट के आदेश का तत्काल पालन किया जाए और बिना कोई देरी किए नई चयन सूची जारी की जाए।


आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि विजय यादव ने बताया कि कई अभ्यर्थी बीमार होने के बावजूद धरने पर बैठे हैं। विभागीय अफसरों ने एक बार फिर से बैठक के लिए बुलाया है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द नई मेरिट लिस्ट जारी कर सभी को नियुक्ति प्रदान की जाएगी

 

इस खबर को शेयर करें: