
पिंडरा। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम के खिलाफ़ पिंडरा तहसील में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवपूजन सिंह, अध्यक्ष कृपाशंकर, महामंत्री सुधीर सिंह, युवा अधिवक्ता पवन ठाकुर और अश्वनी सिंह समेत कई वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने “अधिवक्ता बिल वापस लो” और “नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाए। अ
धिवक्ताओं का कहना था कि यह अधिनियम वकीलों के अधिकारों के खिलाफ है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
घंटों तक चले इस विरोध प्रदर्शन में वकीलों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।