Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली:* बिजली समस्या से परेशान किसानों ने किसान विकास मंच के बैनर तले इलिया विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदीप कुमार यादव और उनके सहयोगी दिनांकर ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और अपनी समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई।

 

विभाग के अवर अभियंता, इंजीनियर मिथिलेश बिंद और नायब तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि 5 MVA के ट्रांसफार्मर से पावर हाउस भरपूर बिजली सप्लाई नहीं कर पा रहा है

 

, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।किसान विकास मंच के प्रवक्ता जयनाथ सिंह ने कहा कि समस्या का स्थायी समाधान तभी हो सकता है जब 5 MVA की जगह 10 MVA का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ मिथिलेश बिंद ने 10 MVA के ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत स्टार रूम और वर्कशॉप में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और मोबाइल के इंचार्ज से समाधान कराया जाएगा।

 


संगठन के रामअवध सिंह ने कहा कि अगर विभाग अपने वायदे पर खरा नहीं उतरा तो किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि खेत सूख रहे हैं और बिजली की ट्रिपिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है।

 

धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे। इस प्रदर्शन में कई प्रमुख लोग भी शामिल हुए, जिनमें अशोक द्विवेदी, रोकेंद्र चौहान, चंद्रसुधेर बिंद, सुरेश मोवी, टुन हुन सिंह, मिंटू पांडेय, तौसीफ खां, उपेंद्र सिंह, विकास सिंह, धीरेन्द्र सिंह, संजय पटेल, रामजनम पांडेय, कैशल सुल्तान, सतीश चौहान, शिवशंकर सिंह, राजेश्वर सिंह, सतीश सिंह, और सिया सिंह आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम पांडेय ने की और संचालन रामअवध सिंह ने किया।

 

       

इस खबर को शेयर करें: