Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहाः तहसील प्रशासन की शिथिल रवैया को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। मंगलवार केा  अधिवक्ता भवन में विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि समस्या का समाधान नही होने पर अधिवक्ता तहसील प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील परिसर से लेकर अधिवक्ताओं भवन और अधिवक्ताओं के चैंबर के समीप कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। भारी दुर्गंध और साफ सफाई नही होने से संक्रामक रोग फैलने का संभावना है। धूप और उमस होने के बाद भी तहसील परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था तक नही शुरू हो पाया है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि धारा 34 की पत्रावलियों पर नामांतरण भी समय से नही लगाया जाता है। लेखपालों द्वारा 3 से 4 माह तक अपने पास लटकाये रखते है। आय जाति निवास के प्रमाण पत्रो के लिये छात्रों को चक्कर लगाना पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सकलडीहा राजकुमार सिंह ने कहा कि कई बार अधिकारियों को बताने के बाद भी साफ सफाई तो दूर कर्मचारियों की मनमानी पर रोक तक नही लगा पा रहे है। लोकसभा चुनाव का बहाना बनाकर सिर्फ कोरमपूर्ति किया जा रहा है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने समस्या का शीध्र समाधान नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। इस मौके पर विरोध जताने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अखिलेश यादव, बुद्धिराम, विनय त्रिपाठी बबलू, मुकेश सिंह, अजय शंकर पांडेय, छोटेलाल पांडेय,विकास, अखिलेश,आजाद,महेन्द्र आदि रहे।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: