Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीते एक चार दिन से सकलउीहा में जल निगम की पाइप दो जगह क्षतिग्रस्त होगया है। पीडब्ल्यूडी विभाग और जल निगम कौन करायेगा मरम्मत कार्य यह तय नहीं हो पाने के कारण कस्बा के हजारों उपभोक्ता पानी की एक एक बूंद के लिये परेशान है। शिकायत के बाद मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर कस्बावासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द पाइप का मरम्मत नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

टिमिलपुर में जल निगम की तीन लाख लीटर की टंकी से सकलडीहा कस्बा,टिमिलपुर,तेन्दुई,सिरोहुपुर, नागेपुर,ईटवा आदि गांव के हजारों उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति होता है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान टिमिलपुर स्थित सच्चा आश्रम संस्कृत महाविद्यालय और सघन तिराहा पुलिस पीकेट के समीप जल निगम की 200 एमएम की मुख्य पाइप दो फीट के करीब क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

 

इससे चार दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ा है। जल निगम के अधिकारियों के सूचना के बाद भी पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के अधिकारी मरम्मत के नाम पर टालमटोल कर रहे है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में सुबह शाम पेयजल की किल्लत से कस्बा में हाहाकार मचा हुआ है। आरोप है क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं होने के कारण पानी की एक एक बूंद के लिये तरह रहे है।

 

 

यही नही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चल रही जेसीबी रोलर के कारण कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी टूट गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था सहित जलनिगम के खिलाफ विरोध जताया है। इस मामले में व्यापार मंडल के दोनों अध्यक्षों से पहल करने की मांग किया है। विरोध जताने वालों में सुधा जायसवाल, संजू, बबलू,शेखर, पुनवासी हलुवाई, रमेश जायसवाल, मोनू गुप्ता, संजय, पिंटू, संजय खरवार, प्रहलाद, विजयी,गोबिंद, बाबूजान, सोहन साव आदि रहे।

 

इनसेट में........

व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का लगाया आरोप

चार दिन से पानी की एक एक बूंद के लिये बच्चे सुबह शाम बाल्टी लेकर दर दर भटक रहे है।। इसके बाद भी व्यापार मंडल तो दूर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, विधायक, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

इस खबर को शेयर करें: