Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः विकास खण्ड-जमालपुर, मीरजापुर अंतर्गत ग्राम-लोहराज पुर में लगा ६३ KVA का ट्रांसफार्मर पिछले एक महीने जला पड़ा हुआ है,जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा विभागीय पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराया जा चुका है,लेकिन महीने भर का समय हो जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। स्थानीय संबंधित विभाग द्वारा एक-दो दिन में लग जाने की बात करते-करते आज महीनों लग गया और गांव वाले पिछले महीने भर से अंधेरे में रहने के लिए बाध्य हैं।ग्रामीणों का कहना है कि गांव की बस्ती काफी दूर तक फैला हुआ है,जिस कारण से काफी लम्बा केबल,तार आदि लगा कर अपने घरों तक कनेक्सन लिए है,जिससे लाइट काफी डीम भी हो जाता है,ट्रांसफार्मर पर काभी लोड होने के कारण से अक्सर यह जल जाया करता है।इसलिए गांव के दक्षिणी-पूर्वी छोर पर एक अन्य ट्रांसफार्मर भी लगाए जाने की जरूरत है,जिससे बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से निजात पाया जा सकें।प्राथमिक विद्यालय में लगा पानी टंकी भी बिजली नहीं होने के कारण खाली पड़ा हुआ है,जिससे बच्चों को पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।विभाग की लेट लतीफी से आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा आज ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर प्रर्दशन किया गया और मांग किया गया कि तत्काल ट्रांसफार्मर को बदला जाए।प्रर्दशन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित अनिल कुमार,रामनरेश,अमरजीत,गणेश,जीऊत,अमर सिंह, दीनदयाल विश्वकर्मा,सोनू, दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आनंद यादव

इस खबर को शेयर करें: