![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725779754-whatsapp_image_2024-09-07_at_9.48.37_pm.jpg)
सकलडीहा, तीज व्रत के दिन शुक्रवार को शाम को अचानक छह बजे सकलडीहा कस्बा में लगी चार सौ केवीए की ट्रांसफार्मर जल जाने से कस्बा में अंधेरा छा गया। उमस और गर्मी से पूरी रात व्रती महिलायें और बच्चे परेशान रहे। शनिवार को सुबह कस्बावासियों ने जली ट्रांसफार्मर बदलने व मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा शुरू नहीं किये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
देर शाम पांच बजे तक ट्रांसफार्मर लगने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया। मोबाइल ट्रांसफार्मर ठेकेदार की लापरवाही पर जमकर भड़ास निकाला।
सकलडीहा कस्बा में बीते कई दिनों से बिजली की मनमानी कटौती से कस्बावासी परेशान है।
महिलाओं की तीज व्रत की शाम छह बजे सकलडीहा कस्बा की चार सौ केवीए की ट्रांसफार्मर अचानक जल जाने से पूरी रात महिला और बच्चे सहित बीमार लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। शनिवार की सुबह आक्रोशित कस्बावासियों ने ट्राली के अभाव में मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा शुरू नहीं किये जाने व जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
मोबाइल ट्रांसफार्मर के ठेकेदार द्वारा महीनों से कोरा आश्वासन देने पर जमकर भड़ास निकाला। कस्बावासियों ने विभागीय अधिकारियों से शीध्र मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा शुरू कराने की मांग किया। इस बाबत अवर अभिंयता मनीष कुमार ने बताया कि जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है।
देर रात तक विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी। इस मौके पर विरोध जताने वालों में राजू कश्यप, रियाकत अली,मोलू,मनोज,पिंटू, बादल,राजू राज,किशन,अनुभव,जोगी यादव,भोंदू,दिनेश कुमार,राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी