सकलडीहा,सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग पर फोरलेन बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा होने से व्यापारियों के दुकान के सामने जलभरॉव की समस्या उत्पन्न होगया है। रविवार को हुई बरसात से दुकानों के जलभरॉव को लेकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि नाला और पुलिया निर्माण नहीं होने से जलभरॉव के कारण मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान है। कारोबार प्रभावित है। जिला प्रशासन से समस्या का निजात दिलाने की मांग उठाया है।
फोरलेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग पर सैकड़ों कारोबारी परेशान है। नाला और सड़क निर्माण आधा अधूरा होने के कारण बीते तीन साल से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। कई जगह नाला निर्माण होने के बाद भी जल निकासी की समस्या बनी हुई है। कई जगह नाला उंचा होने से ग्राहकों के नहीं आने से कारोबार चौपट हो रहा है। रविवार को सुबह हुई बरसात से दुकानों के सामने जलभरॉव की समस्या उत्पन्न होने से कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा। सब्जी, मिठाई,इलेक्ट्रानिक,वर्तन, चाय पान और मोबाइल दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण अधूरा होने के कारण सड़क के किनारे जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया है। नाला निर्माण में तेजी से कार्य नही होने से दुकानों के सामने जलभरॉव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोग संक्रामक रोग से परेशान है। शिकायत के बाद कार्यदायी संस्था के अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी दिलीप गुप्ता,प्रभुनाथ गुप्त, सुनील चौरसिया ने जिला प्रशासन समस्या समाधान कराये जाने की मांग उठाया है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी