वाराणसी। एक लड़की जिसका नाम मुस्कान अपने मां-बाप को बिना बताए सत्यम नामक युवक के साथ भाग कर बनारस चली आई लगभग दो माह से अपने घर से लापता थी।
मुस्कान के माता-पिता भटनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जो पुलिस मोबाइल के सहारे बनारस आकर शिवदासपुर से लड़की को बरामद कर लिया।
इसी दौरान सत्यम मौका पाकर भाग निकला भटनी पुलिस लड़की को लेकर भटनी थाना रवाना हो गई