वाराणसीः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को बनारस पहुँच रहे है।दोपहर क़रीब ३ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे।यहां से सर्किट हाउस पहुँचेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।फिर बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में ‘जाडाता राजा’ का मंचन देखेंगे।वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह गोरखपुर जाएँगे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य गुरुवार को सुबह ११:२० बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे।यहाँ से सर्किट पहुँचकर विभागीय अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।दोपहर ३ बजे भाजपा के रोहनीया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से अनुसूचित जनजाति मोर्चा की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।शाम ५:३० बजे बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में जाडता राजा नाट्य मंचन देखेंगे।सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम और शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लखनऊ लौट जाएँगे।