![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737368426-whatsapp_image_2025-01-20_at_2.25.20_pm.jpg)
वाराणसी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं।यह 4:30 बजे काशी विद्यापीठ ब्लाक के हरिहर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक डिप्टी सीएम दोपहर करीब 12 बजे सर्किट हाउस आएंगे।
वे पहले चिरईगांव ब्लाक में चंदौली के पूर्व सांसद स्वर्गीय आनंद रत्न मौर्य के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद गुलाब बाग सिगरा में संविधान गौरव अभियान के बाबत प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
दोपहर 3:10 बजे पर रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में संविधान गौरव विधान के तहत संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
शाम करीब 4:30 सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।