![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712308043-bc4100ed-47ef-4b5b-971b-16f0f975ea1e.jpg)
लखनऊः उप जिला अधिकारी लालगंज गुलाबचंद्र ने शुक्रवार को कई गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने सामने गेहूं का वजन कराया और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसान अगर केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए आते हैं तो उनका शासन के द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए किसानों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एसडीएम के निरीक्षण से केदो पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.
रिपोर्ट- आनंद यादव