Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा क्षेत्र के नागेपुर ग्राम सभा में विगत कई महीने से जल जमाव की समस्या बरकरार है। जहां अधिकारियों के संज्ञान के पश्चात कुछ जतन कर जल जमाव की समस्या का निदान तो कर दिया जाता है, परंतु यह निदान कुछ ही दिनों के लिए रहता है। क्योंकि जहां हल्की सी बारिश होती है या लोगों के घरों से निकलने वाली पानी का दबाव बढ़ता है नाली का पानी रोड के बीचो-बीच जमा हो जाता है। वही इस जल जमाव के कारण उक्त रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों के साथ व्यापारियों को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के निर्देशन पर कुछ नालियों की ऊंचाई का कार्य भी प्रारंभ था। वही कई बार जेसीबी के माध्यम से जल जमाव के समीप नाली की सफाई भी की जाती है परंतु यह सफाई ना काफी साबित होती है। इस संबंध में ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी से मांग हैं  की इस जल जमाव की समस्या का समुचित समाधान करने का कष्ट करें। जिससे इस विकट समस्या का निदान हो सके तथा व्यापारियों को अपना व्यापार करने में सहूलियत प्राप्त हो।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: