![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719139614-whatsapp_image_2024-06-23_at_4.00.07_pm.jpg)
यूपी पुलिस के कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इसी प्रकार का एक और मामला प्रकाश में आया है जी हां मामला यूपी के जनपद आगरा से है जहाँ प्रशिक्षु महिला दारोगा ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस कमिश्नर से थाना प्रभारी की लिखित शिकायत करते हुए
प्रशिक्षु महिला दारोगा ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी बुरी नज़र रखते हैं और बरन कमरे में साथ सोने का दबाव बनाते हैं।
महिला दारोगा ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उक्त थाना प्रभारी
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं।
महिला दारोगा
के लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश
एसीपी एत्मादपुर को सौंपी गई है
थाना एत्माद्दौला की प्रशिक्षु महिला उ0नि0 की शिकायत के प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला दुर्गेश कुमार मिश्र व व0उ0नि0 थाना
एत्माद्दौला अमित प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रकरण की जांच एसीपी एत्मादपुर द्वारा की जा रही है।