Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट देव दीपावली के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है । सुबह भोर से कार्तिक स्नान के बाद शाम 4 बजे से देव दीपावली का कार्यक्रम,21 हजार दीपो से घाट को सजाने,गंगा महाआरती,गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा ।

 
गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा विगत 15 वर्षों से भव्य देव दीपावली मनाया जा रहा है । इस वर्ष भी भव्य देव दीपावली मनाने का कार्यक्रम भव्य होगा । इसके लिए घाट के इर्द गिर्द साफ सफाई किया गया । गंगा आरती मंच को फूल मालाओं से सजाया गया । मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के लिए जेट्टी पर मंच बनाया गया है ।  समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा ।

जो दोपहर तक चलता है । दोपहर बाद घाट को प्रेशर मशीन से समिति के लोगो द्वारा साफ कर देव दीपावली की तैयारी होती है । शाम 4 बजे से सर्व प्रथम मां गंगा का दुग्धाभिषेक होगा । 21 हजार दीपो से पूरे घाट नये व पुराने पर रंगोली बनाकर सजाया जायेगा । शाम 5 बजे के बाद घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा ।

शाम 7 बजे से गंगा महाआरती होगी । उसके बाद गंगा महोत्सव पर गोष्ठी में मुख्य अतिथि मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु सहित अन्य अतिथि गोष्ठी करेंगे । गोष्ठी के बाद कलाकारों द्वारा  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । जो देर रात तक चलेगा । अंत मे उन्होंने गंगा महोत्सव में लोगो के आने की अपील किया ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: