वाराणसी सनबीम सनसिटी स्कूल के देव त्रिपाठी और अनोखी केशरी वाराणसी के नए डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियन बन गए हैं। मंगलवार को हुए फाइनल मैच में महोम्मद अजरूद्दीन ने रेयांश श्रृंगारीया (सीड अकादमी) को हराकर मेंस सिंगल का टाइटल जीता दूसरी तरफ विमेंस सिंगल्स के फाइनल में सौम्या सिंह (सीड अकाद
वाराणसी डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता सोमवार १ सितंबर २०२५ को संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर में शुरू हुई थी। बालक और बालिका वर्ग में अंडर ११ , अंडर १३ , अंडर १५, अंडर १७,अंडर १९ और पुरुष तथा महिला कैटेगरी में आयोजित इस टूर्नामेंट में १०५ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
अंडर १७ तथा अंडर १९ बालक वर्ग में देव त्रिपाठी (सनबीम सनसिटी) ने कार्तिक प्रसाद कन्नौजिया (सीड अकादमी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर १९ बालिका वर्ग में अनोखी केशरी ने सौम्या सिंह (सीड अकादमी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर १७ बालिका वर्ग में सौम्या सिंह (सीड अकादमी) ने अनोखी केशरी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंडर १५ बालक वर्ग में देव त्रिपाठी (सनबीम सनसिटी) ने सक्षम यादव ( सनबीम सनसिटी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर है१५ बालिका वर्ग में अनोखी केशरी ने जिया पेशवानी (सनबीम लहरतारा) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर १३ बालक वर्ग में सम्मम लखमनी (सीड अकादमी) ने ध्रुव तोलानी (सीड अकादमी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर १३ बालिका वर्ग में धैर्या श्रीवास्तव (सनबीम लहरतारा) ने कृत्वि गोयल (सनबीम अन्नपूर्णा) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर ११ बालक वर्ग में सम्मंम लखमानी (सीड अकादमी) ने दक्ष चंदानी (स्प्रिंट अकादमी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर ११ बालिका वर्ग में कृत्वि गोयल (सनबीम अन्नपूर्णा) ने सृष्टि सिंह (सीड अकादमी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता के समापन के बाद पुरुस्कार वितरण सम्पन्न हुआ। प्रमुख उद्यमी श्री दीपक बहल जी ने पुरस्कार वितरण किया। टूर्नामेंट के चीफ रेफरी सौरव सिंह तथा डिप्टी रेफरी पुष्पांजलि यादव थे। VDTTA की सेक्रेटरी सरिता गोकर्ण ने अभ्यागतों का स्वागत किया और ज्वाइंट सेक्रेटरी सौम्या सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया !