![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739008231-whatsapp_image_2025-02-07_at_7.55.07_pm.jpg)
सकलडीहा, जिलाधिकारी के निर्देश पर गांवों में चौपाल के माध्यम से विकास की कवायद तेजी से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को सकलडीहा विकास खंड के खोर गांव में वीडीओ राम सिंह के नेतृत्व में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरकार की ओर से संचालित पीएम और सीएम आवास से लेकर स्वास्थ्य शिक्षा और अति गरीब परिवार को समस्त योजनाओं से लाभान्विंत कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। अंत में आगनबाड़ी महिलाओं की ओर से गोंद भराई और बच्चों को अन्न प्राशसन कराया गया।
बीडीओ राम सिंह ने बताया कि गांवों में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत किया गया है।
इस चौपाल में किसानों को कृषि संबधित फार्मर रजिस्ट्री,स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित मातृत्व बंदना योजना, जांच, टेलीमेडिसीन,पूर्ति विभाग की ओर से मिलने वाली नि:शुल्क खाद्यान वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । इसके अलावा कृषि विभाग,पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधा और मुद्रा लोन के बारे में बताया गया। अंत में आगनबाड़ी विभाग की ओर से संचालित निराश्रित महिलाओं को मिलने वाली योजना और महिलाओं का गोंदभराई और बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बाचा यादव,प्रधान अंजनी देवी,निधि जायसवाल,आडिटर मनोज सिंह यादव,पंचायत सहायक दीपामनी,प्रधान भाईराम,अर्चना,पंकज शमशेर,कमलेश,मीरा,मंजू,सरोज आदि मौजूद रहे।