Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर 79-लोकसभा क्षेत्र के अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने बुधवार को हलियां लालगंज ब्लाक के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में सघन जनसंपर्क के दौरान लोगों के बीच जाकर अपने विचारों को रखा ।

 

जनपद के हलिया ब्लाक, छानबे व सीखड़ ब्लाक में सघन चुनावी अभियान के अंतर्गत सांसद प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने अलग अलग गांवों कंतित, अमोई, सरारा, बरी, जमुआ बाजार, हासीपुर, सुरसी, अदलपुरा, सेमरी, रतेह चौराहा, पथरौल, चितावनपुर सहित दर्जनों गांवों में जन संपर्क किया। 

 


इस दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि देश की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और परम्परा संरक्षण में आदिवासियों का अमूल्य योगदान है, आज जिले में आदिवासी क्षेत्र विकास की दौर में बहुत पिछड़ा हुआ है। हमें जन समूह का समर्थन मिला तो पिछड़े आदिवासी क्षेत्र का विकास हमारी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल होगी।

 


जन संपर्क में श्याम बहादुर पटेल, मानिक चद्र कोल, गुलाब विश्वकर्मा, मंगला पटेल, अयोध्या मौर्य, नीरज मिश्रा, संदीप कोल, सीडी सिंह, राहुल कन्नौजिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता डोर टू डोर लोगों से जन संपर्क करने में जुटे रहे।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: