वाराणसी लोहता हरपालपुर के ग्राम प्रधान असलम बाबा के द्वारा किया गया विकास कार्य सड़क खड़पा नाली नाला सीवर पाइपलाइन का कार्य जा रहा है और हर जगह सड़के पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है
और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आवास शौचालय बनाया जा रहा है जिससे इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है
और गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है और किसानों के लिए सम्मान निधि योजना लागू की गई है
और गरीबों के लिए राशन वितरण किया जा रहा है जिससे इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है और प्रधानमंत्री योजना के तहत हर घर जलकर योजना चलाई जा रही है
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)