Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामनगर में यूरो किड्स प्री स्कूल प्रकरण 3 वर्षीय यूरो किड्स प्री स्कूल में पढ़ने वाले छात्र देवोंम के पिता ने न्याय पाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाइ पिछले 5 दिसंबर को देवोंम जब स्कूल से घर आया तो उसके आंख की पुतली में गंभीर चोट लगी थी

इसके बाद पिता हर्षित साहू ने जब विद्यालय के प्रबंधक से आंख में लगी चोट का कारण जानना चाहा तो वह कारण नहीं बता सके और सीसी टीवी कैमरा दिखाने की बात पर यह कहकर टाल गए कि पिछले 26 नवंबर से ही उनके कैमरे में रिकॉर्डिंग नहीं हो रहा है हर्षित साहू ने इसकी शिकायत रामनगर थाने में भी की थी

जिस पर कस्बा प्रभारी राकेश कुमार जांच के लिए विद्यालय गए तो उन्हें भी  यही जवाब दिया गया की कैमरा खराब है बहरहाल 5 दिसंबर को देवोंम को आंख में जो चोट आई है हर्षित ने स्थानीय लड़ बहादुर चिकित्सालय से उसका मेडिकल मुआयना भी कराया है देवोम के दोनों बच्चे एक प्ले ग्रुप में और एक नर्सरी में इसी स्कूल में पढ़ते थे

अब माता-पिता इस घटना के बाद अपने दोनों बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिए हैं उनका कहना है कि विद्यालय का फीस एक बच्चे का लगभग पचास हजार रुपया है और बच्चे सुरक्षित नहीं हैं


रिपोर्ट -संतोष अग्रहरि

 

इस खबर को शेयर करें: