Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

राजस्थान के उदयपुर से  काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आए व्यापारी की गुरुवार रात हार्टअटैक से मौत हो गई। दोपहर बाद से दर्शन के लिए निकले कमल किशोर अग्रवाल को देर रात तक दर्शन नहीं हो सके। पहले उन्हें चक्कर आया और सीने में दर्द शुरू हो गया।


दर्शन करने से पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, मंदिर से कुछ दूर अचानक सड़क पर गिर पड़े। पसीना और दर्द के बीच उन्हें हार्ट अटैक जैसा महसूस हुआ,

जिसके बाद कमल बेहोश हो गए। कमल के बेहोश होते ही आसपास के श्रद्धालु जुटे और मदद करते हुए भीड़ से अलग लाए। उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ा लेकिन अचेतावस्था में चले गए।


उनकी पत्नी कुसुमलता ने पुलिसकर्मियों से मदद मांगी लेकिन सभी ने अस्पताल ले जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आ सकी। आनन फानन में कुसुमलता ने व्हीलचेयर वालों से मदद मांगी और अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाई।


व्हीलचेयर संचालक काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में खड़ी एक एम्बुलेंस के पास लेकर गया, जिससे पहले उन्हें कबीरचौरा अस्पताल लाया गया।

यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया और फिर एम्बुलेंस से गंभीर हालत में बीएचयू अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को उदयपुर ले जाने का निर्णय लिया और औपचारिकताओं के बाद अपने साथ ले गए।

 

इस खबर को शेयर करें: