आगराः थाना जगदीशपुर के अधीन पुलिस चौकी बोड़ला के मुंबई बाजार नगर बस्ती में माता रानी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है शाम को आयोजित आरती की तस्वीर हम आपको देख दिखा रहे हैं भारी संख्या में श्रद्धालु कन्याएं बढ़-चढ़कर आरती में शामिलहुई माता रानी के मंदिर में आए हुए सभी क्षेत्रवासिय उपस्थित हुए.![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1698127474-1120861958.jpeg)
इसी के साथ आपको बताते चलें नवमी के दिन देवी का गीत सुना कर माता रानी को प्रसन्न किया और भारी संख्या में दसवीं के दिन भंडारा एवं प्रसाद वितरित करेंगे।
रिपोर्ट- आरती यादव