Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अमेठीः आज नवरात्रि का छठा दिन है अमेठी के पौराणिक मंदिर देवी हिंगलाज धाम दादरा में  श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. लोगों का मानना है कि मां हिंगलाज के दर्शन से भक्तों का कल्याण हो जाता है. माता हिंगलाज के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई है.

पौराणिक मंदिर देबी हिंगलाज धाम जिला मुख्यालय से उत्तर दिशा में 25 किलोमीटर दूर मुसाफिरखाना तहसील के दादरा गांव में स्थित है. जहां पर मान्यता है कि मां हिंगलाज माता के दर्शन मात्र से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. यहां के लोगों की माने तो यह पौराणिक मंदिर 600 वर्ष पुराना है और नवरात्रि में यहां पर दूर दराज से लोग आते हैं और माता रानी के दर्शन करते हैं लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण भी होती हैं.  स्थानीय लोगों की माने तो यह भव्य मंदिर मुगल काल से बना हुआ है. 

अवधी के कवि बाबा पुरूषोत्तम दास ने हिंगल पर्बत जो की इस वक्त पाकिस्तान के कराची में स्थित है. वहां पर 18 वर्षो तक कठिन तपस्या करके माता रानी को प्रशन्न कर क्षेत्र वासियों के कल्याण हेतु दादरा गांव को लाये थे और मां हिंगलाज की इच्छानुसार गांव के पश्चिम दिशा बाग में देबी हिंगलाज के भव्य मंदिर की स्थापना किया था. तब से क्षेत्र के लोगों को देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.

 वहीं देवी मां के भक्त अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मां के मंदिर पर महिलाएं हलुआ पूडी का प्रसाद चढाती है और मां का आशीर्वाद प्राप्त करती है. वहीं उन्होंने कहा कि जिनको आंखों से दिखाई कम पड़ता है व आंखों किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो लोग मां के मंदिर की नीर लगाते हैं और उनकी सारी परेशानियां दूर जाती है.


रिपोर्ट- हंसराज सिंह

इस खबर को शेयर करें: