Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर सृजन ( छात्र संगठन ) परिवार द्वारा विगत 26 वर्ष से दुर्गा पूजा समारोह मनाया जा रहा है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 वे वर्ष में दुर्गा पूजा पांडाल भव्य बनाया गया है । 

 


चहनियां में भव्य पंडाल का निर्माण कलकत्ता के कारीगरों द्वारा कर्नाटक राज्य के चन्दप्पा मन्दिर के तर्ज पर तैयार किया गया है । पंडाल के अंदर मां शेरो वाली पहाड़ व पानी के बीच महिसासुर का बद्ध कर रही है ।

 

सृजन परिवार के कोषाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल ने बताया कि कलकत्ता के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया गया है । जो करीब 80 फीट ऊंचा पंडाल है ।

 

स्थापना ब्राम्हणों लल्लन तिवारी,रमेश तिवारी,गोलू तिवारी आदि द्वारा हुआ । पांच संकल्प धारी उदय प्रताप सिंह"पप्पू",योगेंद्र मिश्रा,रामजी मोदनवाल,जयप्रकाश यादव,मनोज गुप्ता द्वारा पांच दिन पूजन अर्चन होगा । विसर्जन गाजे बाजे के साथ दर्जनों लाग, हाथी,घोड़े,दर्जनों वाहन के साथ होगा ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: