Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू उत्तर प्रदेश नीरा रावत द्वारा शुक्रवार को सभी सेक्टरों वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, विशेष प्रकोष्ठ और स्टेट एस आईटी के जांचकर्ता/ निरीक्षकों के द्वारा प्रचलित/ लंबित जांच, विवेचना और गिरफ्तारी की समीक्षा बैठक मुख्यालय लखनऊ स्थित सभागार पर की गई।

इस दौरान वाराणसी सेक्टर पर नियुक्त निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को जांच, विवेचना, लक्ष्यों के निस्तारण और अभियुक्तों की प्रभावी गिरफ्तारी पर माह जुलाई 2025 का" बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर ऑफ़ द मंथ " में चयनित होने पर मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र‌ एवं उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

इस खबर को शेयर करें: