Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इलाहाबादः धनंजय सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने का सपने टूटता नजर आ रहा है। जौनपुर एमएपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह की सजा पर सुनवाई पूरी हुए बिना रोक लगाने से किया इनकार कर दिया है। इससे धनंजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने के सपने पर बड़ा झटका लग सकता है।

हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से भी इस बारे में जवाब मांगा है। यूपी सरकार को 22 अप्रैल तक हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद हाईकोर्ट धनंजय सिंह की अर्जी पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जौनपुर की जिला अदालत को 24 अप्रैल से पहले ही हाईकोर्ट में केस से जुड़े ओरिजिनल रिकॉर्ड भेजने होंगे।

 

इस खबर को शेयर करें: