![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714461857-99454705-3e21-4b8c-9897-88c0156f9ad1.jpg)
जौनपुरः बाहुबली एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के परिजन उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। परिजन ने उनकी जमानत के पेपर सोमवार को जौनपुर जिला न्यायालय में दाखिल कर दिए हैं। बुधवार को यहां से रिहाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नमामि गंगे परियोजना का काम करने वाली फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने वर्ष 2020 में जौनपुर के थाना लाइन बाजार में बाहुबली धनंजय सिंह और उनके एक सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।