![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720596686-whatsapp_image_2024-07-09_at_11.01.12_pm.jpg)
चन्दौली ।सकलडीहा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विधान सभा स्थित ग्राम नैढी में सोनवार को समाजवादी कार्यकर्ताओ द्वरा सांसद वीरेंद्र सिंह का स्वागत किया गया
इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी निरन्तर आगे बढ़ रही है ।चुनाव में समाजवादी पार्टी के 37 सांसद जीत हासिल करके देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की बहुमत से सरकार बनेगी।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने कहा कि इस सरकार में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है।गरीब जनता की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है।उद्यमियों के इशारे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है। सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देते हुए आम जनमानस को छलने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव फकरुद्दीन ओमप्रकाश अजहर रामशीष प्रधान अवधेश प्रधान शाहिद जमाल वैस कामरान इरफान अहमद इमरान अंसारी हकीमुल्लाह अंसारी भोला तथा ग्रामवासी उपस्थित थे
रिपोर्ट अलीम हाशमी