Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  क्षेत्र का धरहरा (मड़ई) को विशुनपुरा से जोड़ने वाला मार्ग लम्बे समय से जर्जर है। इसपर आवागमन करने में ग्रामीणो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी सड़क का मरम्मत नही हुआ। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। जबकि इसी मार्ग पर मानसिक मंदित विद्यालय भी है।

ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई है।
दशकों पूर्व विशुनपुरा से धरहरा (मड़ई) करीब दो किमी सड़क का निर्माण हुआ है। लेकिन रखरखाव के अभाव में सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गिट्टिया बिखरकर किनारे लग चुकी है। पूरी सड़क गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है।

इसपर लोग हिचकोले खाते हुए चल रहे है। जबकि इसी सड़क से मानसिक मन्दित बिद्यालय भी है। इसपर चलने में सबसे अधिक दिक्कत महिलाओ,बच्चो और वृद्ध लोगो को हो रही है।

गांव के शामू यादव, बलवंत यादव, मुसाफिर,पारस,दीपक का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत तो बरसात के दिनों में होती है। पानी भर जाने से गढ्ढो का पता नही चलता है।  जिससे राहगीर गिरकर चोटिल होते है। लोगो ने जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई है।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: