वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के धर्मवीर नगर मोड़ पर बीती रात भाजपा पदाधिकारी और जिला प्रतिनिधि जितेंद्र केसरी के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप पर शनिवार को सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी थाने पर धरने पर बैठ गए।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक्सीडेंट की गाड़ी हटवाने को लेकर हुई बातचीत के दौरान जितेंद्र केसरी के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की और थाने ले जाकर मोबाइल व पर्स छीन लिया। इस दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया।
धरनारत कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों के नाम चिन्हित कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। कार्रवाई जल्द की जाएगी।