चंदौलीः थाना धीना जिला चन्दौली क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी युवती किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गयी थी। परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी धीना रमेश यादव द्वारा पुलिस टीम की मदद से युवती की तलाश कर बरामद किया गया। युवती की बरामदगी करके उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट- विनय पाठक