Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा रेंज कार्यालय में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया

 

तथा उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है । वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है

 

। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है । तदोपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया। साथ ही इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ वृक्षारोपण किया गया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

 

इस दौरान परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त निरीक्षक देव प्रकाश को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।  

 


 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआईजी मीरजापुर “आर.पी.सिंह” को उनके  सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रशंसा चिन्ह “गोल्ड” प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर परिक्षेत्र स्तर पर कुल 100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उनके विशिष्ट कार्य के लिए विभिन्न श्रेणी के पुलिस  पदक से सम्मानित किया गया है ।

 

 

इनमें से कुल 36 अधिकारी/कर्मचारीगण को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 54 अधिकारी/कर्मचारीगण को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक, 3 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रशंसा चिन्ह सिल्वर (रजत), 5 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सराहनीय

 

सेवा सम्मान चिन्ह तथा 02 अधिकारी/कर्मचारीगण को उनके विशिष्ट एंव सराहनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। जिसकी डीआईजी मीरजापुर द्वारा पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी

 

 

इस खबर को शेयर करें: