चहनियां चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला की पूर्व प्रधान शांति तिवारी पत्नी रामआश्रय तिवारी के त्रयोदशी में मंगलवार को कई दिग्गज पहुचकर पूर्व प्रधान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।
शिक्षा के क्षेत्र में मुंबई के किंग कहे जाने वाले प0 लल्लन आर तिवारी भी भाभी को शृद्धाजंलि देने त्रयोदशी में शामिल रहे ।
महुअरकला गांव की पूर्व प्रधान शांति तिवारी वाराणसी में 14 मार्च को दवा के लिये गयी थी । दवा लेकर दोपहर में अपने नाती के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर महुअरकला लौट रही थी
कि रास्ते में गौरा बाजार में अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ चिकित्सकों ने जाँच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था
। मंगलवार को उनके त्रयोदशी पर शिक्षा के क्षेत्र में मुंबई के किंग प0 लल्लन आर तिवारी,विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,विधायक सुशील सिंह,जौनपुर प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह,धनंजय सिंह,जयश्याम
त्रिपाठी,राजेन्द्र पाण्डेय,प्रभु नारायण सिंह आदि सैकड़ो लोगो ने पहुचकर पूर्व प्रधान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके पुत्र आनन्द तिवारी"सोनू"को ढाँढसा बंधाया ।